क्षमा करो मेरी भूल हुई शनि देवा

क्षमा करो मेरी भूल हुई शनि देवा,
हम आये तेरे दवार हम करे तेरी पुकार,
करे तन मन से तेरी सेवा,
क्षमा करो……

जीवन रथ का तू ही सारथी,
जन्म जन्म हो तेरी आरती,
हम आये तेरे दवार हम तेरी करे पुकार,
प्रभु तन मन से तेरी सेवा,
मेरी भूल हुई शनि देवा,
क्षमा करो……

अगाथ तेरी माया शक्ति संकट पीड़ा से दो मुक्ति,
हम आये तेरे दवार हम तेरी करे पुकार,
प्रभु तन मन से तेरी सेवा,
मेरी भूल हुई शनि देवा,
क्षमा करो……

अहंकार तो जल गया सारा तेरे बिना न मुझे कोई ना चारा,
हम आये तेरे दवार हम तेरी करे पुकार,
प्रभु तन मन से तेरी सेवा,
मेरी भूल हुई शनि देवा,
क्षमा करो……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह