पीले पीले शेर ऊपर हो के सवार
अम्बे भवानी मेरी सुन लो पुकार
आंबे तेरे भवनों की अज़ब बहार
पर्बतों पे आ के लगा दरबार
अम्बे भवानी मेरी सुन लो पुकार
आंबे तेरी महिमा है जग में अपार
साँची ज्योतो वाली ले के आजा अवतार
अम्बे भवानी मेरी सुन लो पुकार
अम्बे तेरी पूजा करे संसार
वरदानों से भरे सब के भण्डार
अम्बे भवानी मेरी सुन लो पुकार
अम्बे तेरा दर्श करे भव पार
भक्तों ने पाया तेरे चरणों का प्यार
अम्बे भवानी मेरी सुन लो पुकार
मैया तेरी लीला है अपरम्पार
भक्तों को मिलती माँ खुशियाँ हज़ार
अम्बे भवानी मेरी सुन लो पुकार
शेरोन वलु मैया तू है सब की पालनहार
भक्तो पे मैया तेर बड़े उपकार
अम्बे भवानी मेरी सुन लो पुकार
Author: Unknown Claim credit