ओ शेरोंवाली मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात,
ओ बांटे खुशियों की सौगात,
मैया दिन और रात,
ओ वैष्णो रानी मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात…….

शेरावाली मां, मेरी जोता वाली मां,
शेरावाली मां, मेरी जोता वाली मां…….

खुला रहे दरबार हमेशा,
जगदंबा महारानी का,
ध्यान रखें पशु पक्षी मानव,
सबके दाना पानी का,
देती दसों भुजा से मां,
रोके किसकी ये औकात,
ओ अंबे रानी मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात,
ओ शेरो वाली मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात…….

जो मांगो वो मिल जाता है,
माता के दरबार से,
धरती अंबर गूंज देखो,
मैया के जय कार से,
ये तो भक्तों से करती बात,
जब जब आए नवरात्र,
अंबे रानी मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात,
शेरो वाली मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात…….

ओ पहाड़ा वाली मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात,
ओ शेरोंवाली मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात,
ओ बांटें खुशियों की सौगात,
मैया दिन और रात,
ओ वैष्णव वाली मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह