तुझे कब से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली

माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
तुझे कब से पुकारे तेरा लाल,
आजा माँ शेरोवाली |
वारूँ तुझपे मैं पूजा की थाल
आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली ||

लगते है झूठे माँ सहारे सारे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
मेरे आंसू कहेंगे मेरा हाल,
आजा माँ शेरोवाली ||

भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
मेरी भक्ति का कर के ख्याल
आजा मा शेरो वाली,
वारूँ तुझपे मैं पूजा के थाल,
आजा माँ शेरो वाली ||

तुझे कब से पुकारे तेरा लाल,
आजा माँ शेरोवाली |
वारूँ तुझपे मैं पूजा की थाल
आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली ||

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह