आये है भप्पा अंगने

हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ
मंगल गाओ देवा चोंक पुराओ
आये है भप्पा अंगने सब मिल कर मंगल गाओ,

भोले शिव शंकर के है लाला
ये मैया पार्वती का दुलारा
ढोल मंजीरा तासा से झूमो नाचो और गाओ
हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ

गनपत जी का रूप निराला
ये मूरत कितना है भोला भाला
रिधि सीधी के साथ में शुभ और लाभ को भी लाओ
हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ

विघन विनाश्यक मोदक वाला ये भगतो को फल देने वाला
किरण के संग भगतो की नैया पार लगा जाओ
हो देखो आये है भप्पा आंगने सब मिल कर मंगल गाओ

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह