देवा हो देवा गणपति देवा तुम से बड कर कौन
और तुम्हारे भगत जनों में हम से बड कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा तुम से बड कर कौन

तुझ को फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अलगे वर्ष आना है आना ही होगा

देवा हो देवा गली गली में तेरे नाम का है शोर
हम भी पुकारे कब होगी देवा तेरी नजर हमारी और

ज्वाला सी जलती है आँखों में जिनके दिल पे तेरा नाम है
परवाह ही क्या उसका आरम्भ कैसा है और उसका परिणाम क्या है

धरती अम्बर सितारे उसकी नजरे उतारे
डर भी उस से डरा रे जिसकी रख्वालिया रे
करता साया तेरा ओ देवा
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा

ॐ गन गन गणपते नमो नमहा
सीधी विनायक नमो नमा
अशत विनायक नमो नमा
गणपति बाबा मोरिया

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह