मैं तो हरा हरा अंगना लिपाऊगी,
गौरा मैया तेरे लाल को मनाऊंगी….

कोई लाया है चौकी कोई लाया है सिंहासन,
मैं तो मोतियन चौक पुराऊंगी,
गौरा मैया तेरे लाल को मनाऊंगी…..

कोई लाया कलश‌ कोई दूधों के लोटा,
मैं तो माटी के कलश भराऊंगी,
गौरा मैया तेरे लाल को मनाऊंगी…..

कोई लाया है मुकुट कोई मोतियन की माला,
मैं तो हरी हरी दुर्वा चढ़ाऊगी,
गौरा मैया तेरे लाल को मनाऊंगी….

कोई लाया है मेवा कोई लाया है पेढ़ा,
मैं तो लड्डू का भोग लगाऊंगी,
गौरा मैया तेरे लाल को मनाऊंगी….

कोई लाया है ढोलक कोई लाया है मजीरा,
ताली बजा के भजन सुनाऊगी,
गौरा मैया तेरे लाल को मनाऊंगी….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह