हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे

हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
पाया तुझसे हमने वो प्यार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे।

हर साल भगतो की कुटिया में आते हो,
झोलिया मुरादों से प्रभु भर जाते हो,
झोलिया मुरादों से प्रभु भर जाते हो,
जो भी कोई माँगता है दिल खोल देते हो,
मुरझायी ज़िन्दगी को हरा कर जाते हो,
मुरझायी ज़िन्दगी को हरा कर जाते हो,
मनचाहे फल दिये खोले जो हमारे लिये,
मनचाहे फल दिये खोले जो हमारे लिये,
खुशियों के कभी ना वो भंडार भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे।

चोले गुनाहगारो के कर देते साफ़ वो,
भूलें भी हमारी सब कर जाते माफ वो,
भूलें भी हमारी सब कर जाते माफ हो,
तेरी तो अदालत बड़ी है रे सबसे,
कर जाते सबका ही सच्चा इंसाफ हो,
कर जाते सबका ही सच्चा इंसाफ हो,
बड़े दयावान हो करुनानिधान हो,
बड़े दयावान हो करुनानिधान हो,
तेरी मेहरबानियाँ ना सरकार भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे।

भाग्य जगा के प्रभु तुम चले जाओगे,
हर घड़ी हर पल याद हमे आओगे,
हर घड़ी हर पल याद हमे आओगे,
अगले वर्ष फिर आना नही भूलोगे,
निर्दोष करुणा की सुधा बरसाओगे,
निर्दोष करुणा की सुधा बरसाओगे,
सिद्धियों के दाता तुम परमो विधाता तुम,
सिद्धियों के दाता तुम परमो विधाता तुम,
हम ना तुम्हारे कभी दरबार भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे,
पाया तुझसे हमने जो वो प्यार कभी ना भूलेंगे,
हे गणपती बप्पा तेरे उपकार कभी ना भूलेंगे…….

Author: नरेन्द्र चंचल

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह