बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है

बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

तू है तो मेरा जीवन चिडियों सा चेह्क ता है,
फूलो सा हस्ता है कलियों सा मेहक ता है,
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

विश्वास है जीवन भर तू मुझको सम्बालेगा,
डूबूगा भवर में जो तू आके बचा लेगा
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

ऐसे ही रहे हर दम ये ध्यान तेरा मुझ पर
मैं मान रहा हु है एहसान तेरा मुझ पर
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,

गुरु मेरे ब्रह्मा है गुरु मेरे विष्णु है
गुरु मेरे शिव भोले जिहने जगत रचाया है
गुरु जी की कुटिया को मैंने फूलो से सजाया है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह