गुरु की शरण में आ जाओ,
यही है मुक्ति का धाम,

गुरु जी मेरे डुगरी वाले,
दुःख हरते सब संकट ताले,
गुरु जी सुख की खान,
गुरु की शरण में आ जाओ,

छोटे बड़े का भेद न करते,
सब को इक बराबर रखते,
गुरु जी मेरे महान,
गुरु की शरण में आ जाओ,

सच की राह पे चलना सिखाते,
मेरे गुरु जी सब के दर्द मिटाते,
भर लो झोली तुम आज,
गुरु की शरण में आ जाओ,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह