गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है

गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है

गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,

गुरु किरपा आश्रम में भक्ति की राह दिखाए,
गुरु वर मोहन पूरी जी मुक्ति का मार्ग दिखाए,
गुर चरणों में झुकता ये संसार है,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,

रक्शा संकल्प लिया है गौमाता आपने,
बाबा मेहंदीपुर वाले दीखते है आप में,
जो ना तेरे पास आया फसा मझधार में,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,

मैं तुम्हे आज मनाऊ भजनो को गा के सुनाऊ,
सुन लो गुरु वर जी मेरे चरणों में शीश निभाऊ
लाडली अजंलि का तुम के अधिकार है,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह