हर पल शुक्र मनाऊ गुरु जी में तेरा

हर पल शुक्र मनाऊ गुरु जी में तेरा

सजदे में सर जुका है दर पे मेरा,
हर पल शुकर मनाऊ गुरु जी मैं तेरा,

ॐ नमः शिवाये शिव जी सदा सहाए,

हर दम तेरे नाम की महिमा गाते है,
तेरी मेहर ने ऐसा रंग बिखेरा,
हर पल शुकर मनाऊ गुरु जी मैं तेरा,

जब से गुरु जी शरण तुम्हारी आये है ,
दामन में खुशियों के मोती पाए है,
तुमने मुख किस्मत का कैसा फेरा,
हर पल शुकर मनाऊ गुरु जी मैं तेरा,

तेरी किरपा से सारे गम दुःख दूर हुए,
तेरा प्यार मिला तो हम मशहूर हुए
केवल दिल में रखना सदा बसेरा,
हर पल शुकर मनाऊ गुरु जी मैं तेरा,

एसी शक्ति दो सदा गुण गान करे,
छोड़ के मोह माया को बस तेरा ध्यान करे,
रणजीत राजा भी बना है सेवक तेरा,
हर पल शुकर मनाऊ गुरु जी मैं तेरा,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह