मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ

मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ

मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,

मुझे है ये विश्वाश तू है प्रेमियों के साथ,
हुए दुःख सारे दूर जिस के सिर पे तेरा हाथ,
जब अंग संग हो गुरु महाराज मैं चिंता किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,

तू ही दिल का साहार तू ही जीवन का आधार,
तेरे बिन कहा जाऊ तू ही दिल की पुकार,
मेरे साथ श्री परम हंस अवतार मैं चिंता किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,

तेरे दास है हम ये अरदास करे हम
कभी दूर हो न तुझसे तेरे पास रहे हम,
मिला प्यारा ये श्री आनदंपुर धाम मैं फ़िक्र किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी

संग्रह