करने दर्शन चरणों में दाता जी

करने दर्शन चरणों में दाता जी
हम दर पे तेरे रोज आएंगे,
हो, दर पे तेरे रोज आएँगे,
दर पे हम तेरे रोज़ आएंगे….

द्वार पे तेरी हम सब आए,
अपने ह्रदय का हाल सुनाए,
अपने ह्रदय का हाल सुनायेंगे,
करने पूजन चरणों में दाता,
हम दर पे तेरे रोज़ आएंगे…..

संकटहारी तेरी लीला अपार है,
दिल में तुम्हारे अपने भक्तो का प्यार है,
करके अर्चन चरणों में दाता,
भक्ति के हम भी गीत रोज गाएंगे,
दर पे हम तेरे रोज़ आएंगे…..

श्रद्धा के फुल हम तुमको चढ़ाऐ,
सोणी तेरी आरती गाये,
करने पूजन चरणों में दाता जी,
दर पे हम तेरे रोज़ आएंगे….

करने वंदन चरणों में सतगुरु,
दर पे हम तेरे रोज आएंगे,
हो दर पे तेरे रोज आएंगे,
दर पे हम तेरे रोज़ आएंगे…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह