तेरे गुण बहुते, मैं एक ना जाणिया,
मैं मुर्ख किछ दीजै,
धन नानक, सुण मेरे साहिबा,
दुबदा पत्थर लीजै,

कौन जाने गुण तेरे,
कौन जाने गुण तेरे,
ऊंचे अपार बेअंत स्वामी,
ऊंचे अपार बेअंत स्वामी,
कौन जाने गुण तेरे,
कौन जाने गुण तेरे…….

गावत ऊधरे सुनते ऊधरे,
गावत ऊधरे सुनते ऊधरे,
बिनसे पाप घनेरे,
ऊंचे अपार बेअंत स्वामी,
कौन जाने गुण तेरे,
कौन जाने गुण तेरे……

पशु परेत मुगद को तारे,
पशु परेत मुगद को तारे,
पाहन पार उतारे,
ऊंचे अपार बेअंत स्वामी,
कौन जाने गुण तेरे,
कौन जाने गुण तेरे……

नानक दास तेरी सरनाई,
नानक दास तेरी सरनाई,
सदा सदा बलिहारै,
ऊंचे अपार बेअंत स्वामी,
कौन जाने गुण तेरे,
कौन जाने गुण तेरे ,

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह