मैं तो हारावाले महाराज की दिन-रात पूजा करूं,
तेरे दर पे मिले ठंडी छा, मैं दिन-रात पूजा करूं….

जो भी भूला तेरे दर पे आए,
दर्शन तेरे वो आ करके पाए,
तेरे दर्शन पाके सारी दुनिया भुला के,
सारे जग में उचि बड़ी शान मैं दिन-रात पूजा करूं,
मैं तो हारावाले महाराज की दिन-रात पूजा करूं….

तू है दाता और मैं हूं भिखारी,
तेरे चरणों का मैं हूं पुजारी,
तेरी महिमा मैं गांऊ तुझ पे वारी वारी जाऊं,
सारे जग में उचि बड़ी शान मैं दिन-रात पूजा करूं,
मैं तो हारावाले महाराज की दिन-रात पूजा करूं….

‘आरती’ तेरी भक्ति उतारे,
हर दुखिया तुझको पुकारे,
यहां कोई नहीं मित झूठी जग की है प्रीत,
इक सच्चा है दाता तेरा नाम मैं दिन-रात पूजा करूं,
मैं तो हारावाले महाराज की दिन-रात पूजा करूं….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह