सच्चे बादशाह,
मेरी बक्श खता मैं निमाणा,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना,

सच्चे बादशाह,
मेरी बक्श खता मैं निमाणा,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना

दर तेरे सवाली जो आवै,
मुहो माँगियां मुरादा पावै,
मैं भी आया शरणी,
लाओ अपनी चरणी,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना,
सच्चे बादशाह,
मेरी बक्श खता मैं निमाणा,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना

दीन छोड़ दूनी संग लागा,
नाम ना जपेया तेरा मैं अभागा,
कोई गुण ना पल्ले,
नरक न मैनु झल्ले पाप कमाना,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना,
सच्चे बादशाह,
मेरी बक्श खता मैं निमाणा,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना

तर गए पापी नाम रट के,
कटी चौरासी नाम जप के,
बिसर नाहीं दातार बक्शों,
मेरे करतार दर्श दिखाना,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना,
सच्चे बादशाह,
मेरी बक्श खता मैं निमाणा,
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह