तेरे चरणों में मैंने जब से गुरु जी अपना शीश जुकाया है,
बिन मांगे भर दी झोली मेरी तुझसे ही सब कुछ पाया है
शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना

शुकराना दिन रैन गुरु जी तेरा शुकराना
हर पल तेरी याद में गुजरे स्वास स्वास तेरा गुण गावा
शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना

दरबार बुलाया शुकराना
चरणों से लगाया शुकराना
मुझे अपना बनाया शुकराना कभी न ठुकराया शुकराना

मेरे मन मंदिर में गुरु जी तेरी सुंदर छवि समाई है
मेरा हाथ पकड़ के गुरु जी तुमने सदा सच की राह दिखाई है
शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना
विस्वाश जगाया शुकराना मैंने तुझको है पाया शुकराना
सतसंग में बुलाया शुकराना मुझे खुद से मिलाया
शुकराना दिन रैन गुरु जी तेरा शुकराना

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी
कामदा एकादशी

मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

कामदा एकादशी
हनुमान जयंती

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

हनुमान जयंती
चैत्र पूर्णिमा

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

चैत्र पूर्णिमा
वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी

संग्रह