बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए

बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए,
चरणों में हाजिरी लगा लीजिए………

ऐसे क्यों बैठे हो तालिया बजाइये,
बाबा तो आएंगे प्यार से बुलाइये,
चरणों में सर को झुका लीजिए,
चरणों में हाजिरी लगा लीजिए………

ये जिन्दगी भक्तो बाबा की देन है,
कर लो भजन थोडा मिले दिल को चैन है,
हाथो को अपने उठा लीजिए,
चरणों में हाजिरी लगा लीजिए………

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह