बालाजी मुझे राम मिलन की आस बता दो कब मिलवाओगे,
बालाजी मुझे राम मिलन की आस बता दो कब मिलवाओगे………

राम रटा था जब शबरी ने,
छोड़ के आए राम नगरी ने,
अरे वो तो रघुनन्दन की दास,
बता दो कब मिलवाओगे…….

सुग्रीव राजा को जाने ज़माना,
तेरे कारण हुआ उस से याराना,
बाली की काट दी साँस,
बता दो कब मिलवाओगे……

रावण को वो भाई विभीषण,
रहा करे था वो दिशा दक्षिण,
हाय वो रहा राम के पास,
बता दो कब मिलवाओगे…..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह