बोलो सदा जयकार पवनसुत महाबली की

बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ॥
केसरी नंदन बलधारी की,
मारुति नंदन उपकारी की,
केसरी नंदन बलधारी की,
मारुति नंदन उपकारी की,
आओ करो सेवा आज,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ॥

अपने कपीस को मन में बसा के,
निश करो पूजन दर पे आके,
अपने कपीस को मन में बसा के,
निश करो पूजन दर पे आके,
आओ शरण सुबह शाम,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ॥

संकट मोचन नाम जो ध्यावे,
संकट उसके पास ना आवे,
संकट मोचन नाम जो ध्यावे,
संकट उसके पास ना आवे,
महिमा गाए दिन रात,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की॥

बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की ॥

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह