करते सबका बेड़ा पार बाबा बजरंगी बलधार

करते सबका बेड़ा पार,
बाबा बजरंगी बलधार,
सीताराम के आज्ञाकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥
पर्वत हाथ में उठा के लाए,
बजरंगी बलदायी,
राम को धीर बंधाई,
भाई लखन की जान बचाई,
भोले बाबा के अवतारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

राम भक्त हनुमान के जैसा,
होगा भक्त कोई ना,
राम सिया का दरश कराया,
इसने चिर के सीना,
जय हो बजरंगी बलधारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

वीर बलि के द्वार से कोई,
खाली हाथ ना जाए,
उसको भी अपनाते बाबा,
जिसको जग ठुकराए,
ऐसे दानी है उपकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

करते सबका बेड़ा पार,
बाबा बजरंगी बलधार,
सीताराम के आज्ञाकारी,
मेरे बालाजी,
ओ बजरंग बालाजी,
करते सबका बेडा पार,
बाबा बजरंगी बलधार ॥

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह