माँ अंजनी के लाला

माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला,
रूप तेरा है विशाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला……

राम की पूजा तुम करते,
प्रभु चरण में तुम हो रहते,
प्रिय राम का हाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला……

संकट तुम सबके हरते हो,
सबका ही मंगल करते हो,
अति बला को टाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला……

जो भी तेरी पूजा करता,
तेरे दर से खाली ना जाता,
राहुल का रखवाला,
अति बला को टाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती

संग्रह