मन हो जा दीवाना रे बाला जी के चरणों में,
तू कर ले ठिकाना रे हनुमान जी के चरणों में,
मन हो जा दीवाना रे…..

पिता पवन अंजनी महतारी,
शिव शंकर के तुम अवतारी,
सारा झुकता जमाना रे, हनुमान जी के चरणों में,
मन हो जा दीवाना रे…..

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,
भक्तों के अटके काम बनाता,
कभी अर्जी लगाना रे, हनुमान जी के चरणों में,
मन हो जा दीवाना रे…..

निर्धन को धनवान बनाता,
निर्बल को बलवान बनाता,
भरा रहता खजाना रे, हनुमान जी के चरणों में,
मन हो जा दीवाना रे…..

तन के सारे रोग मिटाता,
भवर से नैया पार लगाता,
मेरी बिनती सुनाना रे, हनुमान जी के चरणों में,
मन हो जा दीवाना रे…..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह