पवनपुत्र बजरंगबली है नाम तुम्हारा,
केसरीनन्दन अंजनीपुत्र राम का दुलारा,
कपि श्रेष्ठ,शंकर सुवन भी नाम तुम्हारा…….

हे कपिस्वर हे ईश्वर,
तुम जगत के पालनहारा,
महावीरा बलवीरा,
संकट मोचन हो तारनहारा,
चंचल चपल चतुराई से,असुर दल को संहारा…..

नाना रूप नाना कथा,
कपि की कथा है अनन्ता,
हरि की इच्छा हरि जाने,
या जाने हैं हनुमन्ता,
हम निर्गुण अज्ञानी है, बस हुनमत हैं सहारा……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी
कामदा एकादशी

मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

कामदा एकादशी
हनुमान जयंती

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

हनुमान जयंती
चैत्र पूर्णिमा

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

चैत्र पूर्णिमा
वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी

संग्रह