श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो

श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो-2
हनुमान तुम्हारे जैसा हो, हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
श्री राम से मेरा भी रिश्ता……

तुम गर्व से सबको कहते हो तुम सियाराम के सेवक हो-2
गर इसको कहें अभिमान तो फिर अभिमान तुम्हारे जैसा हो-2
श्री राम से मेरा भी रिश्ता…….-2

दिन रात जपूं सुबह शाम जपूं, मैं आठों पहर प्रभु राम जपु-2
मेरे भी लबों पे रघुवर का गुणगान तुम्हारे जैसा हो-2
श्री राम से मेरा भी रिश्ता…………-2

तुम जिनके मन में रहते हो उन्हें मेरे मन की कह देना-2
दासी का भी प्रभु चरणों में स्थान तुम्हारे जैसा हो-2
श्री राम से मेरा भी रिश्ता…………

हनुमान तुम्हारे जैसा हो, हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
श्री राम से मेरा भी रिश्ता……।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह