विर बलि हनुमान अरज मेरी सुन लीजे

विर बलि हनुमान अरज मेरी सुन लीजे

विर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥
हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
हाथ जोड़ तेरे दर पर आए,
करते तुमको प्रणाम,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥

सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
सुनलो राम प्रभु के प्यारे,
कर दो हमारा काज,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥

शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है,
जानता सारा जहान,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥

शरण पड़े की लाज रखो तुम,
शरण पड़े की लाज रखो तुम,
हर लो कष्ट तमाम,
अरज मेरी सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥

विर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे,
अंजनी माँ के लाल,
अरज मेरी सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
सुन लीजे हाँ सुन लीजे,
वीर बलि हनुमान,
अरज मेरी सुन लीजे ॥

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह