बाबा की निशान यात्रा

ये बाबा की निशान यात्रा, मेरे बाबा की निशान यात्रा,
भगतों का करे बेड़ा पार ये बाबा की निशान यात्रा……

एक हाथ में ध्वजा उठाओ,
दूजे में गुलाब ले आओ,
आओ भगतों सारे मिलकर,
बाबा का जयकारा लगाओ,
इत्र की कर दो बौछार,
ये बाबा की निशान यात्रा……

भगतों ने भण्डारा लगाया,
कढी कचोरी रज-रज खाया,
कोई जिमाये दूध जिलेबी,
कोई छप्पन भोग ले आया,
भरे रहे भण्डार,
ये बाबा की निशान यात्रा……

रंग अबीर गुलाल उडाओ,
झूमों नाचो खुशिया मनाओं,
डीजे वाले भईया सुनलों,
डीजे का तुम बेस बढाओं,
बाबा है लखदातार,
ये बाबा की निशान यात्रा……

शर्मा गुप्ता बंसल आये,
झा कन्हैया झूम के गाये,
मित्तल जी को देखो संग में,
भगतों की टोली ले आये,
छम-छम करें सब कमाल,
ये बाबा की निशान यात्रा,
मण्डल मचायेगा धमाल,
ये बाबा की निशान यात्रा……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह