बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है

बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है,
बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
मैंने ली थी ओट बाबा तेरे चरनन की………..

खूब रख ली लाज दाता तुमने निर्धन की,
खूब रख ली लाज दाता तुमने निर्धन की,
किये एहसान इतने जितने सितारे हैं,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है………..

बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
भक्तों पे आंच कभी आने नहीं देता,
आन बान शान कभी जाने नहीं देता……….

तेरे चरणों के दास कभी नहीं हारे है,
तेरे चरणों के दास कभी नहीं हारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है………
बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है………

सुख का समुंदर भरा जीवन लुटिया में,
महलों जैसे ठाट किये मेरी कुटिया में,
साक्षात देखे तेरी दया की नजारे हैं,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है…………
बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है………..

रही बंधी बात जात तेरी करामात थी,
जो भी किया तुमने किया मेरी क्या औकात थी,
गजे सिंह ने तो तेरे पाँव चुचकारे हैं
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है……….
बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है……….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह