बाजरे की रोटी खाले श्याम

बाजरे की रोटी खाले श्याम

बाजरे की रोटी खाले श्याम,

चुरमा ने भूल जावेलो ||

जाटणी के हाथ की,

बणी रे कमाल की,

सागे लाई हाँडी फिर,

खड्डी और दाल की

गुड़ मिठो मिठो लाई श्याम,

के चुरमा ने भूल जावेलो,

बाजरे की रोटी खालो श्याम,

चुरमा ने भूल जावेलो ||

बाजरो ऐसो है बाबा,

ठंड नही लागे,

दस बीस कोस बाबा,

खाई के तू भागे,

गोढा में आवेगी थारे जान,

के चुरमा ने भूल जावेलो,

बाजरे की रोटी खालो श्याम,

चुरमा ने भूल जावेलो ||

बाजरे की रोटी सागे,

छाछ का सबड्का,

खाए के मारेला,

तू मूँछ पे रगड़का,

के चुरमा ने भूल जावेलो,

बाजरे की रोटी खालो श्याम,

चुरमा ने भूल जावेलो ||

बनवारी रोटी ऐसो,

ढूंडतो रवेगो,

हरियाणे तक मेरो,

पुछतो रवेगो,

पुछतो रवेगो म्हारो नाम,

के चुरमा ने भूल जावेलो,

बाजरे की रोटी खालो श्याम,

चुरमा ने भूल जावेलो ||

बाजरे की रोटी खाले श्याम,

चुरमा ने भूल जावेलो ||

Author: Twinke Sharma

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह