तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये
तेरी कृपा से खुशीओं की बहार आ जाये
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं हैं
मगर तेरी नज़र पड़े तो मेरा भी उद्धार हो जाये
हार गया हूँ मैं मतलब की दुनिया से
हार गया हूँ मैं मतलब की दुनिया से
सहारा दीजिये ओ सांवरे
ओ सांवरे, ओ सांवरे
हाय ओ सांवरे
अपनों का सताया हूँ तेरे द्वार पे आया हूँ
अपनों का सताया हूँ तेरे द्वार पे आया हूँ
सहारा दीजिये ओ सांवरे
ओ सांवरे, ओ सांवरे
हाय ओ सांवरे
कृष्णा राधे जपूँ मैं जपूँ तुम्हारा नाम
तेरे नाम से होते हैं सुबह शाम
तुम ही हो बाबा जो मेरा साथ दो
मेरा कोई नहीं ओ सांवरे
ओ सांवरे, हाय ओ सांवरे
अपनों ने मुझे अपना नहीं माना
अब हार गया हूँ मैं मतलब का ये नज़राना
तुझसे लगी उम्मीद अब तू ही आरजू
पकड़ ले हाथ मेरा ओ सांवरे
ओ सांवरे, हाय ओ सांवरे
आँख है भरी और दिल में दर्द है
ओ श्याम धणी मेरे दुनिया बेदर्द है
तुम बिन ज़िंदगी कैसे कटी ओ श्याम
बयां कैसे करूँ ओ सांवरे
ओ सांवरे, हाय ओ सांवरे
ओ खाटू वाले श्याम मुझे तेरा सहारा है
तुम बिन ओ सावरिया कहो कौन हमारा है
दिखावे की दुनिया मतलब के है ये रिश्ते
ओ सच्चा साथ तेरा ओ सांवरे
ओ सांवरे, हाय ओ सांवरे
जैसा भी हूँ मैं हूँ तेरा सांवरे
अब छोड़ के दमन तेरा कहीं ना जाऊं मैं
जीवन की ये डोर तेरे हाथ में
थमा कर छोड़ दी ओ सांवरे
ओ सांवरे, हाय ओ सांवरे
हार गया हूँ मैं मतलब की दुनिया से
हार गया हूँ मैं मतलब की दुनिया से
सहारा दीजिये ओ सांवरे
ओ सांवरे, ओ सांवरे
हाय ओ सांवरे
अपनों का सताया हूँ तेरे द्वार पर आया हूँ
अपनों का सताया हूँ तेरे द्वार पर आया हूँ
सहारा दीजिये ओ सांवरे
ओ सांवरे, ओ सांवरे
हाय ओ सांवरे
Author: Anjali Malviya