झाड़ो दे दे श्याम

झाड़ो दे दे श्याम

झाड़ो दे दे श्याम जाटणी मर जाएगी,
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाड़ो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||

नई जाटणी कठे से ल्याऊँ,
या मुश्किल से ल्याया,
खर्चो बहोत पड़े से बाबा,
दूजो ब्याह कराया,
छोड़ चलो जाऊंगा,
गले तेरे पड़ ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।

मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||

जद से ब्याह कराया बाबा,
पड्या गला में फंदा,
डॉक्टर वेद कराता डोलूँ,
छूट गया सब धंधा,
या जाती जाती भी,
आफत कर ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।

मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||

मरया बाद या के बोलेगी,
दुनिया बोलण लागे,
खाटु माहि मरी जाटणी,
श्याम धणी के आगे,
जाटणी सस्ती से,
की महँगी पड़ ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।

मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||

मेरी जाटणी बड़ी से ठाड़ी,
पड़े तेरे पे भारी,
तेरी भलाई इसी में बाबा,
कर दे दूर बीमारी,
उठाले मोर छड़ी,
लाज तेरी बच ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।

मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||

बनवारी तेरी मोरछड़ी का,
भगत मचावे हल्ला,
झाड़ो लगवाने सब आवे,
मांड मांड के पल्ला,
बोलती भगता की,
बंद या कर ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।

मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||

मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाड़ो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||

Author: Jaya Kishori

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह