तेरा नाम लिया तुझे याद किया,

खाटु आकर चले गए,

जाकर मुझको भूल गए,

बोलो इतने दिन क्या किया,

क्या किया, क्या किया,

क्या किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

क्या दान धरम कुछ किया,

नहीं, नहीं किया,

कभी ध्यान भजन में दिया,

नहीं, नहीं किया,

कभी संतो की सेवा की,

नहीं, नहीं किया,

और भला क्या किया,

क्या किया, क्या किया,

क्या किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

कभी जीवन में रूककर सोचा की,

क्या गलत और क्या सही,

मुझे ढूंढते हो तुम जगह जगह,

और मैं था तेरे पास में ही,

हर बात से डरने लगते हो ये,

आदत बिलकुल ठीक नहीं,

डर के भी दिन रात लिया,

हां लिया, हां लिया, हां लिया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

तेरा नाम है सबसे ऊँचा, श्याम,

तेरा नाम ही मेरी पूजा, श्याम,

तुझसा ना कोई दूजा,

शुभम रूपम दिन रात लिया,

हां लिया, हां लिया, हां लिया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

खाटु आकर चले गए,

जाकर मुझको भूल गए,

बोलो इतने दिन क्या किया,

क्या किया, क्या किया,

क्या किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

Author: Shubham Rupam

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह