कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

हारे का नाम वो जापे गा जो इनका नाम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

दुनिया सताए बिन मतलब के कैसे रटु तेरा नाम,

मेरे मर्ज की दवा है बस इनका नाम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

हारो का ही साथ निभाते जीतू भला मैं क्यों श्याम,

दर में तुम्हारे जो हारा वही जीता श्याम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

खाटू नगरियां जो भी आता बाबा का हो जाता है,

अच्छे कर्म मेरे होंगे मिला खाटू धाम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

जप ले कन्हियाँ हो जा तू इनका,

डूबा भी तर जायेगा,

डूबे को हर बार तारे मेरा श्याम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

Author: Ram Kumar Lakha

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह