कार्तिक आया रे आया रे छाई मस्त बहार,

भगत सब नाचो रे गाओ रे राजी लाख दातार,

श्याम जयंती आई सबका मन हरषाया है,

मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है,

दरबार सजाया सांवरियां क्या गज़ब है ढाया सांवरिया,

का रूप बनाया सांवरियां तेरी अजब है माया सांवरिया,

चहु दिशा में देखो कैसा आलम छाया है,

मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है.

कुछ नजर न आये सांवरिया एक तुहि भाये सांवरिया,

तेरी बांकि अदाए सांवरियां हम को तड़पाये सांवरियां,

भगतो के संग मिल कर क्या रंग जमाया है,

मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है.

आये तेरे दीवाने सांवरिया तेरे मस्ताने सांवरियां

तेरे दर्शन पाने सांवरिया आये तुझे रिझाने सांवरिया,

सभी को देते आज बदाई भजन ये गया है,

मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है.

बस इतना चहु सांवरियां तेरे गुण गाउ सांवरिया ,

हो तेरा इशारा मैं तो तर जाऊ,

भाव चाव से दीपक ये उत्सव मनाया है,

मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है.

Author: Rajini Rajasthani

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह