कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

हारे का नाम वो जापे गा जो इनका नाम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

दुनिया सताए बिन मतलब के कैसे रटु तेरा नाम,

मेरे मर्ज की दवा है बस इनका नाम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

हारो का ही साथ निभाते जीतू भला मैं क्यों श्याम,

दर में तुम्हारे जो हारा वही जीता श्याम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

खाटू नगरियां जो भी आता बाबा का हो जाता है,

अच्छे कर्म मेरे होंगे मिला खाटू धाम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

जप ले कन्हियाँ हो जा तू इनका,

डूबा भी तर जायेगा,

डूबे को हर बार तारे मेरा श्याम,

कलयुग का राजा है खाटू का बाबा श्याम,

Author: Ram Kumar Lakha

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह