लाज बचाने वाले मेरी बिगड़ी बनाने वाले,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है…..

जब जब भी विपदा आये मुझको संभाले तू,
बीच भवर से बाबा मुझको निकाले तू,
बन के खिवैया मेरा मुझे पार लगाता तू,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है……

हार के जो भी आया दिया सहारा है,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है,
बिन माझी के बाबा पतवार चलाये तू,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है……

कलयुग का दाता तू ही तू ही सहारा है,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है,
तेरी चौखट बाबा अब मेरा ठिकाना है,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है……

तेरा ही प्रेमी बाबा तूने बनाया है,
विनि दीवाना तेरे दर पर आया है,
हर ग्यारस को बाबा बस तूने बुलाया है,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह