सँवारे मुझे तेरी जरुरत है

सँवारे मुझे तेरी जरुरत है

मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

जैसे जैसे काम किये तूने मेरे बाबा मैं ही तो बस जानू ये,

तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा मैं ही तो बस जानू ये,

खाटू वाले श्याम धनि से मुझको महोबत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

रींगस से खाटू जो निशान लेके आया किस्मत जगा दी तूने,

निर्बल को बल मिला निर्धन को धन मिला बिगड़ी बना दी तूने,

तुहि मेरी पूंजी बाबा तू ही मेरी दौलत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हारे का सहरा कहलाता सांवरिया मुझको सहारा देदो,

नैया मेरी बाबा डूबने लगी है इसको किनारा देदो,

क्यों सारी दुनिया में चलती बाबा तेरी हकूमत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हर घडी हर पल नाम जपु ऐसी किरपा करदो,

गाये भजन मित्तल होक दीवाना झोली मेरी भर दो,

बड़े दिनों के बाद मिलने का आया महूरत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

Author: Kanhaiya Lal mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह