सँवारे मुझे तेरी जरुरत है

सँवारे मुझे तेरी जरुरत है

मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

जैसे जैसे काम किये तूने मेरे बाबा मैं ही तो बस जानू ये,

तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा मैं ही तो बस जानू ये,

खाटू वाले श्याम धनि से मुझको महोबत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

रींगस से खाटू जो निशान लेके आया किस्मत जगा दी तूने,

निर्बल को बल मिला निर्धन को धन मिला बिगड़ी बना दी तूने,

तुहि मेरी पूंजी बाबा तू ही मेरी दौलत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हारे का सहरा कहलाता सांवरिया मुझको सहारा देदो,

नैया मेरी बाबा डूबने लगी है इसको किनारा देदो,

क्यों सारी दुनिया में चलती बाबा तेरी हकूमत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हर घडी हर पल नाम जपु ऐसी किरपा करदो,

गाये भजन मित्तल होक दीवाना झोली मेरी भर दो,

बड़े दिनों के बाद मिलने का आया महूरत है,

ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

Author: Kanhaiya Lal mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

इंदिरा एकादशी

बुधवार, 17 सितम्बर 2025

इंदिरा एकादशी
घटस्थापना पूजा

सोमवार, 22 सितम्बर 2025

घटस्थापना पूजा
दशहरा

गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025

पापांकुशा एकादशी
अश्विन पूर्णिमा

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करवा चौथ

संग्रह