श्याम तोसे प्रीत लगाई रे

श्याम तोसे प्रीत लगाई रे, श्याम तोसे प्रीत लगायी रे

मैं तोह श्याम तेरी ही दीवानी, मैं तोह श्याम तेरी ही दीवानी

क्यों तूने भुलाई रे, श्याम तोसे प्रीत लगायी रे

श्याम तोसे प्रीत लगाई रे, श्याम तोसे प्रीत लगायी रे

नित उठ तेरी छवि निहारु, तेरी भवन में झाड़ू भाहरु

पल पल मैं तुझको ही पुकारू, सुबहे शाम तेरी नज़रे उतारू

तेरी चरणों में जीवन बितौ, तेरी चरणों में जीवन बितौ

कर दो सुनाई रे, श्याम तोसे प्रीत लगायी रे

हर सत्संग कीर्तन में जाऊ, मीरा बन के तुझको रिझाऊ

तेरे नाम की रतनी लागू हर पल तुझको भूल न पाव

कैसे मेरे मन को समझाऊ कृष्ण कन्हाई रे

श्याम तोसे प्रीत लगाई रे, श्याम तोसे प्रीत लगायी रे

कण कण में नारायण तू दीखता रोम-रोम में तू ही दीखता

मुझको बता दो आकर रास्ता सब कहते है पालनहर्ता

सुनील शर्मा तुझको ही भजता सुनील शर्मा तुझको ही भजता

क्यों देर लगायी रे, श्याम तोसे प्रीत लगायी रे

श्याम तोसे प्रीत लगाई ,श्याम तोसे प्रीत लगायी रे,

Author: Sunil Sharma

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह