ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,
सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

खाटू की लकड़ी किसी चन्दन से कम नही,
खाटू की गलियाँ कोई लन्दन से कम नही,
हर प्रेमी को मिले यहाँ उपहार है,
हर प्रेमी को मिले यहाँ उपहार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

गंगा यमुना जैसा पावन श्याम कुंड का जल,
खाटू आकर लेजा प्यारे हर मुश्किल का हल,
तेरे लिए हर पल बाबा तैयार है,
तेरे लिए हर पल बाबा तैयार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

चूरमा खाटू का तो संकट को दूर करदे,
दर्शन बाबा के आँखों में सबके नूर भरदे,
मित्तल की जान इनपे तो निसार है,
मित्तल की जान इनपे तो निसार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,
सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ||

Author: Kanhaiya Mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह