तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है,
हे बाबा तेरी रेहमतो का असर है,
तेरा साथ है तो नहीं कोई चिंता अंधेरो का डर है,
हे बाबा तेरी रेहमतो का असर है,
तेरा साथ है तो…….

नजर लगाये लाख ज़माना,
मेरी मुस्कुराहट मेरी हर ख़ुशी को,
नजर क्या लगे मुझपे, तेरी नजर है,
हे बाबा तेरी रेहमतो का असर है,
तेरा साथ है तो…….

बने चाहे दुश्मन ज़माना ये सारा,
तू साथी है तो सब मुझे है गवारा,
‘सोनू’ वो मिटे जो बना खुद के दम से,
वो कैसे मिटे जिसको तूने सवारा,
तेरा साथ है तो…….

तन्हा समझके मुझको सफर में,
राहो में मुश्किल हज़ारो बिछाई,
वो थे बेखबर तू मेरा हमसफर है,
ये बाबा तेरी रेहमतो का असर है,
तेरा साथ है तो…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह