तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

दुनिया क्या कहती है इससे तू ना डरना
बस नेक नियत से तू हर एक करम करना
तू प्रेम बढ़ा मुझसे मैं प्रेम लुटाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

तू सौंप दे सब मुझको इतना सा कहना मान
मेरी राह पे चलता चल हो जायेगा कल्याण
भजनो से कर मोहित अनमोल बनाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

Author: Babli Sharma

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह