तुम ही श्याम अपने सगरे पराये,

काम पड़ा तो तुम्ही श्याम आये,

कहते थे खुद को जो जीवन के संगी,

बदले गा जमाना बदले गये ना कभी,

भागे जुरेन भागे सूरज उगाहे,

काम पड़ा तो तुम्ही काम आये,

तुम ही श्याम अपने…….

दुनिया के मेले में तुमको भुलाया,

कभी नाम तेरा जुबा पे ना लाया,

फिर भी पुकार सुन तुम दोह्ड़े आये,

काम पड़ा तो तुम्ही काम आये,

तुम ही श्याम अपने…….

अच्छा हुआ जो बुरा वक़्त आया,

अपने पराये को मैं जान पाया,

टुटा बरम चलो गंगा नहाये,

काम पड़ा तो तुम्ही काम आये,

तुम ही श्याम अपने…….

अनमोल है तेरी दया के फसाने,

तू हा अजब तेरे अजब है दीवाने,

नंदू दीवानों के संग अलख जगाये,

काम पड़ा तो तुम्ही काम आये,

तुम ही श्याम अपने…….

Author: Kumar Vishu

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस

संग्रह