आसन छोड़ चले भगवान,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए,
आसन छोड़ चले भगवान,
जब सुनी सुदामा आए।
हैरान हुए दरबारी,
जब दौड़े कृष्ण मुरारी,
हैरान हुए दरबारी,
जब दौड़े कृष्ण मुरारी,
भगवन भूजा रहे फैलाए,
भगवन भूजा रहे फैलाए,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए,
आसन छोड़ चले भगवान,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए।
महलों में उन्हें बुलाया,
गद्दी पर उन्हें बिठाया,
उनके चरण धुलवाए भगवान,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए,
आसन छोड़ चले भगवान,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए।
पैरों में पट्टी कराई,
भाई कैसी दशा बनाई,
अरे मेरे बालकपन के यार,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए,
आसन छोड़ चले भगवान,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए।
जो चाहिए वो ले जाइए,
कहने में मत शर्माइए,
भगवान खोल दिए भंडार,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए,
आसन छोड़ चले भगवान,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए।
आसन छोड़ चले भगवान,
जब सुनी सुदामा आए,
जब सुनी सुदामा आए,
आसन छोड़ चले भगवान,
Author: Guru Ashish