जा रहे हो तो जाओ ब्रिज छोड़ कर

जा रहे हो तो जाओ ब्रिज छोड़ कर सबका दिल तोड़ कर,
प्रेम ब्रिज सा कन्हैया नहीं पाओ गे,

ये लताये कदम की ये ढ़ालियाँ,
तेरे बचपन की साथी सांवरियां,
कुञ्ज गलियां कहानी तेरी गा रही,
ऐसी गलियाँ कन्हियाँ नहीं पाओ गे,
जा रहे हो तो जाओ ब्रिज छोड़ कर सबका दिल तोड़ कर,

ले ग्वालो को घर में आना तेरा,
घर के छीके से माखन चुराना तेरा,
स्वाद माखन का जैसा ब्रिज में मिला,
स्वाद ऐसा कन्हियाँ नहीं पाओ गए,
जा रहे हो तो जाओ ब्रिज छोड़ कर सबका दिल तोड़ कर,

कितनी पौड़ी गगरिया पनघट पर,
चीर किसके बचे श्याम प्यारे कहो,
तेरे उधमों को जिसने हस के सहा,
ऐसे प्रेमी कन्हैया नहीं पाओ गे,
जा रहे हो तो जाओ ब्रिज छोड़ कर सबका दिल तोड़ कर,

प्रेम कर के दीवाना बना के हमे छोड़ जाते है किसके सहारे कहो,
नंदू मुरली के जैसे दीवाने हुए ऐसे पागल कन्हैया नहीं पाओ गए,
जा रहे हो तो जाओ ब्रिज छोड़ कर सबका दिल तोड़ कर,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह