हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम॥
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम॥

हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम॥
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम॥

तुम्हें छोड़ सुन नन्द दुलारे, कोई न मीत हमारो ॥
किसके दुआरे जाएँ पुकारूँ,और न कोई सहारो ॥
अब तो आके बाहाँ पकड़ लो, ओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम॥
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम॥

तेरे कारण सब जग छोड़ा, तुम संग नाता जोड़ा प्यारे ॥
एक बार प्रभु बस ये कहदो, तू मेरा में तेरा प्यारे ॥
साँची प्रीत कि रीत निबादो, ओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम॥
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम॥

दास कि बिनती सुनलीजो, ओ व्रिज राज दुलारे॥
आखरी आस यही जीवन कि, पूरण करना प्यारे॥
एक बार हृदय से लगालो, ओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम॥
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम॥

हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हें
हम तुम्हारे ही रहेंगे, ओ मेरे प्रियतम॥
तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम॥

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह