जादू कर गयो यशोमत को ये लाल
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल
जां के नैना कारे टेढ़ी चाल
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल

निंदिया ना आवे रोज़ सतावे
सौत मुरलिया मोहे जगावे
निंदिया ना आवे रोज़ सतावे
सौत मुरलिया मोहे जगावे
नैना जां के हैं कमाल

जादू कर गयो यशोमत को ये लाल
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल

कुञ्ज बिहारी श्री हरिदासी
करुणा की है आस ज़रा सी
कुञ्ज बिहारी श्री हरिदासी
करुणा की है आस ज़रा सी
मन बस गयो मेरो बांको लाल
जादू…जादू कर गयो रे जादू कर गयो
जादू कर गयो कर गयो
यशोमत को ये लाल

Author: Hemant Brijwasi,Hukam Brijwasi

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह