जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे

जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे……

तेरे पीछे कान्हा मैं तो वृन्दावन आई रे,
वृन्दावन आई रे,
ऐसी सुरीली तूने बांसुरी बजाई रे,
बांसुरी बजाई रे,
ये जीवन मोड़ लिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे…..

हुई मैं दीवानी मेने छोड़ा ये जमाना रे,
छोड़ा ये जमाना रे,
लागी लगन है अब तो श्याम को ही पाना रे,
श्याम को ही पाना रे,
ये रिश्ता जोड़ लिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे……

कैसे मैं आऊं तेरी टेढ़ी है डगरिया रे,
टेढ़ी है डगरिया रे,
तुमको रिझाऊं कैसे बांके सावंरिया रे,
बांके सावंरिया रे,
ये घूँघट खोल दिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह