नन्द के घर देखो आए रे कन्हाई
खूब हर्षाए देखो यशोदा माई
नन्द के घर देखो आए रे कन्हाई
खूब हर्षाए देखो यशोदा माई
आज बृज में बाजे शहनाई
गोकूल पूरा आज दे रहा बधाई
गोकूल पूरा आज दे रहा बधाई

गैया वैया छोड़ के ग्वाले
नन्द के द्वारे आए
मोर पपीहा धुन में रम के
अपना नाच दिखाए
हो गैया वैया छोड़ के ग्वाले
नन्द के द्वारे आए
मोर पपीहा धुन में रम के
अपना नाच दिखाए

हो श्याम सलोनी प्यारी सुरत
कितनी मन को भाए
कंस को जब ये खबर मिली

तो मन ही मन घबराए
मन ही मन घबराए
मन ही मन घबराए
क्योंकि…
कंस के काल की नन्द के लाल की
बोलो रे बोलो सारे जय हो गोपाल की
कंस के काल की नन्द के लाल की
बोलो रे बोलो सारे जय हो गोपाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
नन्द आनंद भयो जय हो गोपाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
नन्द आनंद भयो जय हो गोपाल की

गली गली में शोर हो गया
नटखट कान्हा आए
माखन की मटकी भी पूरी
पल में चटकर जाए
वो डाल डाल सब पात पात
चोरों की टोली साथ साथ
अरे आएगा ना कोई हाथ
चल हाथ उठा के नाच नाच

हो झूम झूम के कूद कूद के
लय पकड़ ले ताल की
बोलो रे बोलो सारे जय हो गोपाल की
जय हो गोपाल की…
कंस के काल की नन्द के लाल की
बोलो रे बोलो सारे जय हो गोपाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
नन्द आनंद भयो जय हो गोपाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
नन्द आनंद भयो जय हो गोपाल की

भोला भाला मुखड़ा है आँखें है तीखी तीखी
घुंघराले हैं बाल और मुस्कान मीठी मीठी
भोला भाला मुखड़ा है आँखें है तीखी तीखी
घुंघराले हैं बाल और मुस्कान मीठी मीठी
करने दर्शन सारे ब्रजवासी दौड़े आए
देख सुरतिया लाला की सब वारी वारी जाए
हा करने दर्शन सारे ब्रजवासी दौड़े आए
देख सुरतिया लाला की सब वारी वारी जाए
एक झलक जो पाए उसको
पल भर चैन ना आए

भूख प्यास सब भूल के सारे
जय जयकार लगाए
जय जयकार लगाए
जय जयकार लगाए
बोलो….
विरज के ग्वाल की नटखट से लाल की
बोलो रे बोलो सारे जय हो गोपाल की
विरज के ग्वाल की नटखट से लाल की
बोलो रे बोलो सारे जय हो गोपाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
नन्द आनंद भयो जय हो गोपाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
नन्द आनंद भयो जय हो गोपाल की

यशोदा माँ के भयो लाल
बधाई सारे भक्तन में
सारे भक्तन में
बाजे मंजीरा थाल
बधाई सारे भक्तन में
सारे भक्तन में
खुशखबरी आज सबने सुनाओ

झूमो रे नाचो सारे मौज मनाओ
गोपाल लियो अवतार
बधाई सारे भक्तन में
सारे भक्तन में
यशोदा माँ के भयो लाल
बधाई सारे भक्तन में
सारे भक्तन में
यशोदा माँ के भयो लाल
बधाई सारे भक्तन में
सारे भक्तन में
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा
रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा
रामा रामा हरे हरे

Author: Shyam Bihari Das ,Saurav Singh

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह