कमली वाले कमल नैन मोहन
कमली वाले कमल नैन मोहन
मेरे नैनन में वो बस गए हैं
मेरे नैनन में वो बस गए हैं
रात दिन उनके ही गीत गाऊं
रात दिन उनके ही गीत गाऊं
मेरे होठन में वो बस गए हैं
मेरे होठन में वो बस गए हैं
कमली वाले कमल नैन मोहन
मेरे नैनन में वो बस गए हैं

मोहना की हुई मैं दीवानी
मेरे जीवन की बदली कहानी
मोहना की हुई मैं दीवानी
मेरे जीवन की बदली कहानी
जागतें सोते, जागतें सोते
जागतें सोते उनको ही देखू
मेरे सपनन में वो बस गए हैं
कमली वाले कमल नैन मोहन
मेरे नैनन में वो बस गए हैं

सांवरे की लिए ही सजूं मैं
साँसों में श्याम को ही भजू मैं
सांवरे की लिए ही सजूं मैं
साँसों में श्याम को ही भजू मैं
उनकी होके,उनकी होके
उनकी होके हुई रसभरी मैं
मेरे जीवन में वो बस गए हैं
कमली वाले कमल नैन मोहन
मेरे नैनन में वो बस गए हैं

सांवरे की हुई सांवरी मैं
लोग कहते हुई बावरी मैं
सांवरे की हुई सांवरी मैं
लोग कहते हुई बावरी मैं
प्रीत नन्दलाल, प्रीत नन्दलाल
प्रीत नन्दलाल से है पुरानी
मेरे सुमिरन में वो बस गए हैं
कमली वाले कमल नैन मोहन
मेरे नैनन में वो बस गए हैं

मैंने गोपाल को चित्त में धारा
भुल्लन त्यागी लगे वो ही प्यारा
मैंने गोपाल को चित्त में धारा
भुल्लन त्यागी लगे वो ही प्यारा
किरपा कर दीनी, किरपा कर दीनी
किरपा कर दीनी करुणा निधि ने
मेर तन मन में वो बस गए हैं
कमली वाले कमल नैन मोहन
मेरे नैनन में वो बस गए हैं

Author: Sunita Singh ,Bhoolan Tyagi

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह